आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
दुर्ग । दुर्ग शहर में हत्या की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच शनिवार को दिनदहाड़े शांतिनगर में परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू 23वर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में उसका एक साथी जितेन्द्र सोनी 20वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक परमेश्वर निर्मलकर की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद से उसका परिवार सदमें में है। हत्या की वजह पुरानी आपसी विवाद को बताया गया है। घटना के बाद से आरोपी विकास छत्री उर्फ पिंटू शांतिनगर निवासी फरार है। घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मृतक के परिजन व मोहल्लेवासी रविवार की सुबह मृतक परमेश्वर निर्मलकर के पोस्टमार्टम के बाद शव को शव वाहन में लेकर मोहननगर पुलिस थाना पहुंचे और आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों ने थाना में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। आक्रोशित लोग पुलिस थाना में धरना के रुप में करीब 1 घंटा डटे रहे। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा लगातार उन्हें समझाईस दी जाती रही, लेकिन आक्रोशित लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। जिससे मौके पर गहमागहमी की स्थिति निर्मित रही। अंतत: पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और शव वाहन को लेकर मृतक के शांतिनगर आवास के लिए रवाना हुए। प्रदर्शन के बाद मोहननगर पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी की पतासाजी तेज कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शांतिनगर निवासी मृतक परमेश्वर निर्मलकर शनिवार की दोपहर 2.30 बजे अपने साथी जितेन्द्र सोनी के साथ बाईक से मोहल्ले में स्थित एक मोबाईल दुकान जा रहा था। दुकान के सामने आरोपी विकास छत्री पहले से ही बैठे हुआ था। आरोपी ने परमेश्वर को देखकर गाली-गलौच देनी शुरु कर दी, जिसका परमेश्वर और जितेन्द्र द्वारा विरोध किया गया, तो आरोपी विकास छत्री गुस्से में आ गया। इस दौरान आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से परमेश्वर के पेट पर वार कर दिया। बीच बचाव करने आए जितेन्द्र सोनी पर भी आरोपी ने हमला किया। दोनो को लहूलुहान हालत में देखकर आरोपी चाकू को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घायल परमेश्वर और जितेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईलाज के दौरान परमेश्वर निर्मलकर ने दम तोड़ दी,वहीं जितेन्द्र सोनी की हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास छत्री उर्फ पिंटू आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। वह नशे का भी आदी है। वारदात के दौरान भी वह नशे में था। बताया गया है कि मृतक परमेश्वर और विकास पहले दोस्त थे,लेकिन दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी परिणति परमेश्वर निर्मलकर की हत्या की घटना सामने आई है।
—
—————————